टीवी अभिनेत्री टीना दत्ता के साथ फ्लाइट में हुई छेड़खानी, किसी ने नहीं की मदद
मशहूर ‘उतरन’ सीरियल टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता के साथ फ्लाइट में छेड़खानी हुई है। टीना का आरोप है, कि फ्लाइट के स्टाफ़ ने इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद पूरी तरह असंवेदनशीलता दिखाई, वहीं फ्लाइट में मौजूद लोग भी इसके लिए उदासीन बने रहे। यह छेड़छाड़ उस वक्त हुई जब उनकी फ्लाइट मुंबई एअरपोर्ट पर खड़ी थी।
टीना ने इस बारे में पूरी जानकारी देते हुए बताया कि वह जेट एयरवेज की फ्लाइट से राजकोट ट्रेवल कर रही थीं। टीना बताती हैं कि वे अपनी मैनजर के साथ 30वीं रो में बैठी थीं, तभी उनहोंने महसूस किया कि कोई पीछे से ग़लत ढंग से छूने की कोशिश कर रहा है। पहले उन्हें लगा कि कोई बच्चा है जो शरारत कर रहा है, लेकिन जब उन्होंने पलटकर देखा कि वो तो 45 की उम्र से ज्यादा का बड़ा आदमी था, तो टीना हैरान रह गईं और गुस्से में आ गईं। उन्होंने इसका विरोध किया, तो वह माफ़ी मांगने लगा।
टीना ने फिर इस बात की शिकायत फ्लाइट में उपस्थित एयर होस्टेस और मौजूद अन्य स्टाफ से की, लेकिन फ्लाइट के स्टाफ ने मदद के नाम पर उस आदमी को सीट बदलने के लिए कह दिया, बल्कि टीना चाहती थीं कि ऐसी बीमार मानसिकता और घटिया सोच रखने वाले व्यक्ति को फ्लाइट से ही डिपोर्ट किया जाए। टीना का आरोप है कि बड़ी मुश्किल से उन्हें कैप्टन से बात करने की गई, लेकिन उन्होंने भी हाथ खड़े कर दिए।
कैप्टन का कहना था कि जब तक फ्लाइट उड़ती नहीं, वो इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर सकते। कैप्टन ने एक ही शर्त पर छेड़खानी करने वाले व्यक्ति को डिपोर्ट करने की बात कही, कि टीना को भी शिकायत दर्ज़ करवाने के लिए नीचे उतरना होगा।