CM योगी आदित्यनाथ का केजरीवाल सरकार पर सीधा वार-दिल्ली बना दूसरा धारावी
(संवादाता मनीता अग्रवाल की रिपोर्ट)
हमारे प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ जी ने बताया कि प्रदेश की कुल आबादी 24 करोड़ है,और कोरोना के मामले में कुल एक्टिव केस 8000 है जो कि बहुत ही कम है।हमारे प्रदेश की आबादी ब्राजील की आबादी जितनी है।ज्ञात हो कि ब्राजील की कुल आबादी 22करोड है। केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली की आबादी कुल1•75 करोड़ है फिर भी दिल्ली में बहुत कैसे रहे हैं और यूपी के मुकाबले वहां पर मौत भी ज्यादा हुई है यूपी में मृत्यु तकरीबन 8,000 थी और दिल्ली में 10000 से भी ज्यादा मौतें हुई हैं। अलग-अलग मुद्दों पर निशाना साधते हुए योगी जी ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार यमुना को साफ कर ले उनका काम सिर्फ इतना है अगर यह यदि यमुना साफ हो जाएगा तो हम कानपुर की गंगा अपने आप ही साफ करवा लेंगे।
शाहीन बाग को लेकर भी योगी जी ने नाराजगी दिखाई उन्होंने बताया उन्होंने कहा कि शाहीन बाग मामले में भी केजरीवाल सरकार पूरी तरीके से उनकी मदद कर रही थी उनको बिरयानी खिला रही थी।
कुंभ स्थल पर आयोजित एक सभा में योगी जी सभा को संबोधित करते हुए बोले कि जब हमारे पास कुंभ कुंभ मेले का प्रस्ताव आया था उस समय संपूर्ण देश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा था, किंतु प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हमें इस बात की हिम्मत मिली और हमने कुंभ मेले को सुचारू रूप से संपन्न करवाया। मोदी जी का आभार व्यक्त करते हुए योगी जी ने कहा कि ऐसे कुशल नेतृत्व वाले मोदी जी का हम सबको दिल से आभारी होना चाहिए।
तभी योगी जी ने कहा कि देश के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर का सबसे ज्यादा खर्च दिल्ली पर होता है जबकि दिल्ली और यूपी का प्रबंधन सबके सामने हैं। मोदी जी के निर्देशन पर अमित शाह सामने ना आए हुए होते तो दिल्ली की हालत बद से बदतर होती, ऐसा सिर्फ दिल्ली सरकार की अव्यवस्था के कारण हुआ है। दिल्ली धारावी हो चुकी थी।
दी मंत्री अमित शाह ने इसका मन धन को संभाला और दिल्ली को इससे उबरने में मदद की डब्ल्यू एच ओ ने इस मामले में हमारे प्रयास को सराहा है इससे बड़ी बात और रिवॉर्ड हमारे लिए क्या होगा।