IndVsEng: चहल के शानदार छक्के की बदौलत टीम इंडिया ने 2-1 से जीती टी-20 सीरीज
बेंगलुरू मे खेले गये तीसरा और निर्णायक टी20 मैच मे भारत ने इंग्लैंड को 75 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने ये टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की। यजुवेंदर चहल और जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड को तीन मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में 75 रनों से मात दी। चहल ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ पर्दशन करते हुए 25 रन दे कर 6 विकेट लिया।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए और इंग्लैंड को 203 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। जवाब में इंग्लैंड की टीम 16.3 ओवर में 127 रन पर ही सिमट गई और भारत को 75 रन से जीत मिली। इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद भारत ने टी20 सीरीज भी अपने नाम कर ली।
इस जीत के साथ ही विराट कोहली पहले ऐसे भारतीय कप्तान बन गए जिसने कप्तान के तौर पर लगातार अपनी पहली वनडे और टी-20 सीरीज में जीत दर्ज की। यजुवेंदर चहल ने 4 ओवर में सिर्फ 25 रन देकर 6 विकेट लिए। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड :
भारत टीम : 202/6 20 Overs (रैना 63 रन, धोनी 65 रन, युवराज सिंह 27 रन )
इंग्लैंड टीम : 127/10 20 Overs (रूट 42 रन, मॉर्गन 40 रन, यजुवेंदर चहल 6 विकेट, जसप्रीत बुमराह 3 विकेट)