बलिया में साइकिल-बाइक टक्कर के बाद दो गुटों में हिंसक झड़प, 20 गिरफ्तार
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बलिया में बाइक आैर साइकिल के बीच हुर्इ टक्कर के बाद बवाल मचा हुआ है। बलिया मे रतसड बाजार दो पक्षों के बीच हुए विवाद में धारा 144 लगा दिया गया था। बावजूद इसके उपद्रवियों ने जमकर बवाल काटा।बताया जा रहा है कि जिस समय बलिया में दो गुटों के बीच इस मामूली सी घटना को लेकर हिंसक झड़प हो रही थी।
बताया जा रहा है कि दो बच्चों में साइकिल और बाइक की टक्कर के बाद बवाल शुरू हुआ और एक पक्ष की तरफ से धरना प्रदर्शन के बाद तोड़फोड़ और आगजनी की गई।
बताया ये भी जा रह है की बलिया में जब ये बवाल हो रहा था उस वक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में पुलिस अधिकारियों के साथ त्योहारों के दौरान हुई हिंसा की समीक्षा बैठक कर रहे थे।
साइकिल और बाइक की टक्कर के बाद बवाल शुरू हुआ और एक पक्ष की तरफ से धरना-प्रदर्शन के बाद तोड़फोड़ और आगजनी की गयी. हालांकि, इसके पहले बलिया में मुहर्रम और दशहरा के दिन भी बवाल हुआ था. बताया यह भी जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने यहां की दुकानों में लूटपाट के साथ ही आगजनी की घटनाआें को अंजाम दिया है. इसमें तीन दुकानें जलकर खाक हो गयीं. इसे लेकर कस्बे में तनाव पसरा हुआ है. खबर यह भी है कि इस घटना के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक ने चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार भी किया है ।
इस घटना के बाद बुधवार की दोपहर बाद करीब 1.30 बजे घायल अरविंद को लेकर सैकड़ों की संख्या में लोग रतसड़ के गांधी आश्रम चौराहे पर जुट गये. इसके बाद पुलिस व प्रशासन विरोधी नारेबाजी करने लगे. इसी बीच अचानक लोग उत्तेजित हो गये तथा चौराहे पर स्थित ठेला व खोमचा की दुकानों में लूटपाट शुरू कर दिये. इससे बाजार में भगदड़ मच गयी और दुकानों के शटर गिरने लगे. इस बीच, उपद्रवियों ने बाजार में कई दुकानों में लूटपाट मचार्इ. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव बना हुआ है.